डूंगरपुर। डूंगरपुर समेत प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेज के यूटीबी कार्मिक आंदोलन पर उतर गए हैं। यूटीबी कार्मिकों ने मंगलवार को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर दिया। काली पाती बांधकर नारेबाजी की। यूटीबी कार्मिकों ने स्थाई करने, सीएसआर रूल्स में शामिल करने ओर वेतन बढ़ाने समेत कई मांगे रखी।
मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के यूटीबी कार्मिकों ने मंगलवार सुबह से 2 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया। यूटीवी कार्मिकों ने पाने कपड़ों पर काली रिबन बांधी और नियमित करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, 2 घंटे बहिष्कार के चलते कई कामकाज ठप रहे।
यूटीबी कार्मिक संघ के अध्यक्ष रोहित चौबीसा, प्रभु पांडे, योगेश चौबीसा समेत कई कार्मिकों ने बताया कि राजमेस से संचालित प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेज में यूटीबी कार्मिकों से साथ कुठाराघात किया जा रहा है।
2017-18 में मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही नियमानुसार सभी यूटीवी कार्मिकों की भर्ती की गई थी, लेकिन यूटीबी कार्मिकों को आज तक कभी वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलना तो दूर सरकार के सीएसआर रूल्स 2022 में भी शामिल नहीं किया गया है। जबकि यूटीबी कार्मिक 7 सालों से मेडिकल कॉलेज में नियमित कर्मचारी की तरह सेवाएं दे रहे हैं। कोरोनाकाल में भी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य से जुड़े सभी काम किए।
उन्होंने बताया कि सीएसआर रूल्स 2022 को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में भी मेडिकल कॉलेज यूटीबी कार्मिकों को शामिल करने के लिए अनुमोदन किया गया है। एक सामान पद पर कार्य करने के बावजूद सरकार की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
यूटीबी कार्मिकों ने कहा कि सरकार डूंगरपुर समेत बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, शुरू, पाली ओर सीकर मेडिकल कॉलेज में यूटीबी पर कार्यरत कर्मचारियों को सीएसआर रूल्स 2022 में शामिल करने, परमानेंट करने ओर वेतन बढ़ाने की मांग रखी है। वहीं, मांग पूरी नहीं होने तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जायेगा। वहीं, आगे आंदोलन को उग्र किया जा सकता है।