पाली। जिले में ट्रेनी IPS उषा यादव डंडा लेकर सड़क पर उतरीं। उनकी मौजूदगी में ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले 200 से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए। पाली शहर में मंगलवार सुबह नया बस स्टैंड पर IPS उषा यादव एक्शन मोड में दिखीं। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करने वाले वाहन चालकों को समझाया भी।
ट्रेनी IPS उषा यादव ने बिना हेलमेट स्कूटी चलाती महिलाओं और लड़कियों के भी चालान काटे। इस दौरान चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाते दिखे। एक ने कहा- मेरी पत्नी को पेट दर्द हो रहा है। हॉस्पिटल दिखाने जा रहा हूं। दूसरे दुपहिया चालक ने कहा- मेरा हेलमेट कल ही गुम हो गया। एक ने कहा- हॉस्पिटल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने जा रहा हूं, एक्सीडेंट हो गया।
फोन पकड़ाया, कहा- कन्फर्म कर लो, सच बोल रहे हैं
किसी ने आईपीएस को फोन पर बात करके कन्फर्म करने की बात भी कही लेकिन उषा यादव ने किसी से फोन पर बात नहीं की और कहा- आपने हेलमेट नहीं पहना, चालान तो कटेगा।
ट्रेनी IPS उषा यादव ने कहा- हेलमेट नहीं पहनने से आए दिन बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं। 9 फरवरी को पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना एरिया में सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी।
इस दौरान कई शहरवासियों ने कहा- अचानक बिना हेलमेट देख चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है। पाली वालों को हेलमेट पहनने की आदत ही नहीं है। रेगुलर करवाई होनी चाहिए। ताकि वाहन चालक हेलमेट पहनना रूटीन में शामिल करें।