हनुमानगढ़। जिले में भारतीय स्टेट बैंक की धानमंडी शाखा में सोमवार को बैंक में 10 हजार रुपए निकालने आए ग्राहक ने पासबुक दिखाने की मांग पर क्षेत्राधिकारी विजय कुमार के साथ गाली-गलौज की। ग्राहक ने जान से मारने की धमकी भी दी।
आत्माराम अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचा। पैसे निकालने के लिए फॉर्म भरते समय जब उससे पासबुक मांगी गई तो वह भड़क गया। उसने कहा कि वह 20 साल से बैंक में लेन-देन कर रहा है और आज तक कभी पासबुक नहीं मांगी गई। आत्माराम ने अपने जान-पहचान वालों को बुलाकर क्षेत्राधिकारी की तस्वीर खिंचवाई और धमकी दी कि जो भी बैंक से बाहर निकलते समय उनकी शक्ल देखेगा, वह जिंदा नहीं रहेगा। यहां तक कि उसने यह भी कहा कि वह जेल जाने को तैयार है और उसकी पेंशन जेल से ही मिलेगी।
इसी बीच आत्माराम का बेटा नवीन भी बैंक पहुंच गया और उसने भी क्षेत्राधिकारी को धमकियां दीं। क्षेत्राधिकारी की शिकायत पर टाउन थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।