हनुमानगढ़। जिले में एक साधारण सी बात पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। वार्ड 5, धोलीपाल गांव के निवासी लालचंद (40) ने अपने पड़ोसी परिवार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
घटना 8 फरवरी की रात करीब 10 बजे की है। लालचंद ने बताया कि उनके पड़ोसी मांगीलाल का बेटा नरेश उनके घर के बाहर बैठा था। जब उन्होंने नरेश को घर जाने के लिए कहा, तो वह अपने माता-पिता मांगीलाल और ममता को लेकर वापस आ गया।
तीनों ने मिलकर लालचंद पर हमला कर दिया और डंडों से उनके सिर और पीठ पर वार किए। जब लालचंद की पत्नी बीच-बचाव करने आई, तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरोपियों का परिवार पहले से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का है और अक्सर विवाद करता रहता है।
पड़ोसियों मोहनलाल, गोपीराम और नाथां के आने पर आरोपी अपने घर भाग गए और दरवाजा बंद कर लिया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हेड कॉन्स्टेबल हरिराम को जांच सौंपी गई है।