Explore

Search

March 15, 2025 3:27 am


जयपुर पुलिस कमिश्नर की महेश नगर थाने में जनसुनवाई : सोडाला, मानसरोवर, मालवीय नगर के लोग पहुंचे,एलविश को नहीं दिया कोई एस्कॉर्ट,एफआईआर कराएंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से आज महेश नगर थाने में जनसुनवाई रखी गई है। पुलिस कमिश्नर जयपुर के साथ कई जिलों के डीसीपी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पुलिस कमिश्नर खुद लोगों से उनकी परेशानी के बारे संवाद करेंगे। इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी साउथ दिगंत आनंद, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, एडिशनल डीसीपी साउथ, ईस्ट, वेस्ट और एसीपी सोडाला, मानसरोवर, वैशालीनगर, मालवीय नगर और संबंधित एसएचओ उपस्थित रहेंगे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निपटारा करना हैं। एलविश यादव को सिक्योरिटी और एस्कॉर्ट देने के मामले में कमिश्नर ने कहा कि हमने किसी को कोई एस्कॉर्ट नहीं दी है यह कोई पुराना वीडियो होगा रीसेंट में कोई सुरक्षा या एस्कॉर्ट नहीं दी गई, अगर कोई इस तरह से वीडियो एडिट कर के वीडियो डाल रहा है तो उस के खिलाफ जांच कर के एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

पहले इन जगह कर चुके जन सुनवाई

इससे पहले जयपुर कमिश्नर ने शिप्रापथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व), करधनी (जयपुर पश्चिम), विद्याधरनगर (जयपुर उत्तर), शिवदासपुरा (जयपुर दक्षिण), बगरू (जयपुर पश्चिम), चौमू (जयपुर पश्चिम), प्रतापनगर (जयपुर पूर्व), जयसिंहपुरा खोर (जयपुर उत्तर) जवाहर सर्किल (जयपुर पूर्व), वैशाली नगर (जयपुर पश्चिम), मुहाना (जयपुर दक्षिण) एवं आमेर (जयपुर उत्तर) थाने में जनसुनवाई की थी।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर