Explore

Search

March 15, 2025 3:27 am


4 पंचायतों में 3 करोड़ का घोटाला : सरपंच, बीडीओ व तकनीकी अधिकारियों को रिकवरी नोटिस, 18% ब्याज सहित राशि लौटाने के निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले की तालेड़ा पंचायत समिति में बड़ा घोटाला सामने आया है। खड़ीपुर, लक्ष्मीपुरा, बरूंधन और रघुनाथपुरा पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर करीब 3 करोड़ रुपए की अनियमितता की गई है। जिला परिषद के सीईओ द्वारा कराई गई एक साल की जांच में यह मामला प्रकाश में आया है।

जांच में पाया गया कि पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का मूल्यांकन किए बिना ही भुगतान कर दिया गया। इतना ही नहीं, एक साल में दो-दो कैश बुक चलाई गईं और बिना निविदा प्रक्रिया के ही भुगतान कर दिए गए। सबसे गंभीर अनियमितता खड़ीपुर पंचायत में सामने आई, जहां 80 लाख 29 हजार रुपए की गड़बड़ी पाई गई।

खड़ीपुर पंचायत में तत्कालीन अधिकारियों ने मनमानी करते हुए 24 लाख 62 हजार 980 रुपए का भुगतान किया। आश्चर्यजनक रूप से कैश बुक में मात्र 14 दिनों में 24 लाख 980 रुपए के भुगतान की प्रविष्टियां मिलीं। इसके अलावा, बैंक खाते से किए गए 62 हजार रुपए के भुगतान को फेस बुक में दर्ज तक नहीं किया गया।

जांच के बाद संबंधित सरपंच, वर्तमान और तत्कालीन बीडीओ तथा तकनीकी अधिकारियों से 18 प्रतिशत ब्याज सहित राशि की वसूली के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही अपना पक्ष रखा। यह मामला पहले भी तालेड़ा पंचायत समिति की बैठकों में कई बार उठ चुका था, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।

लक्ष्मीपुर पंचायत मे 1 करोड़ 14 लाख 76 हजार का घोटाला

लक्ष्मीपुर पंचायत मे श्रम मध्य से 21 लाख 20 हजार 898 रु.का नियम विरुद्ध भुगतान होना पाया गया है।जबकि वाउचर पत्रावली व भुगतान राशि का सत्यापन नहीं मिलने पर 85 लाख 99 हजार 742 की राशि को गबन की कैटेगरी माना है। इसके अलावा बिना कैश बुक में दर्ज कर 7 लाख 56 हजार 334 का किया भुगतान कर दिया। संबंधित सरपंच, VDO और कार्मिक से वसुली होगी।

बरूंधन पंचायत मे 1 करोड़ 7 लाख 41 हजार रुपयों की अनियमितता

बरूधंन पंचायत में बिना सिक्योरिटी व मूल्यांकन के 27 लाख 60 हजार 612 का भुगतान हुआ। पंचायत के बैंक खाते में प्रविष्टि राशि 1 लाख 66 हजार रुपये का भुगतान केश बुक में अंकित नहीं मिला। VDO द्वारा 50 हजार रुपयों का अनियमितता करते हुए व्यक्ति विशेष को भुगतान किया गया। तत्कालीन BDO हर्ष महावर ने VOD होने के बावजूद, VDO वीरेंद्र भला को कार्य व्यवस्थार्थ लगाकर 30 लाख 35 हजार 285 रुपए का नियम विरुद्ध भुगतान किया।यहां सरपंच, VDO, तत्कालीन BDO और तकनीकी कर्मचारी से राशि वसूलने की जांच टीम ने सिफारिश की है।

रघुनाथपुरा में एक साल में दो कैश बुक

रघुनाथपुरा पंचायत मे जांच में सामने आया कि 29 लाख 35 हजार 591 रुपयों की सीधे तौर पर अनियमितता हुई है। नियम विरुद्ध ऑफलाइन स्वीकृति जारी कर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं मूल्यांकन जांच प्रमाण पत्र, माप पुस्तिका सक्षम तकनीकी अधिकारी से प्रमाणित नहीं पाई गई। इसके चलते 11 लाख 25 हजार रुपयों की वसूली के निर्देश दिए है। यही नहीं पंचायत में बोरिंग, हैंड पंप, स्ट्रीट लाइट संबंधित कार्यों में निविदा संबंधित दस्तावेज नहीं हुए प्राप्त, श्रम मद पर श्रमिकों के स्थान पर एक विशेष व्यक्ति को किया 16 लाख 94 हजार 950 रुपए का भुगतान भी संदेह के घेरे मे है। यहीं नहीं एक ही वित्तीय वर्ष में दो कैश बुक संधारण मिला है जो अनियमितता को उजागर करता है।

तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर चार पंचायत में जांच चल रही थी। जिसकी जांच रिपोर्ट आने पर लाखों रुपयों के घोटाले सामने आए है।जांच टीम ने सक्षम अधिकारियों से वसूली के निर्देश जारी किए हैं।

नोटिस का जवाब तक नहीं दिया

बूंदी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि तालेड़ा वीडियो को 4 ग्राम पंचायत में हुई अनियमित के संबंध में वसूली रिकवर के नोटिस दिए हैं। इस संबंध में इनको चार्ज शीट देकर वसूली की जाएगी। इन सभी दोषी पाए गए लोगों को नोटिस देकर उनके पक्ष को जानना चाहा लेकिन इन्होंने एक बार भी इनका पक्ष नहीं रखा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर