राजसमंद। जिले के नाथद्वारा में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने कचरा वाहनों तिरपाल से ढक कर परिवहन करने के आदेश दिए है। अब शहर के मुख्य बाजार में बिना तिरपाल ढके गाड़ियों में कचरा परिवहन नहीं किया जाएगा। पूर्व में पालिका क्षेत्र में जब ट्रैक्टर—ट्रॉली निकलती थी, तो कचरा उड़कर सड़क पर बिखरता था, कचरा डंपिंग यार्ड पहुंचने से पहले ही बिखर जाता था। जिससे न केवल सड़कों पर गंदगी फैलती थी बल्कि पीछे चलने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था और आमजन के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक था।
शहर के हित को ध्यान में रखते हुए अब आयुक्त ने निर्देश दिए कि अब पालिका क्षेत्र में कचरा परिवहन करने के दौरान ट्रैक्टर—ट्रॉली तिरपाल से ढके हुए रहेंगे। यदि कोई ड्राइवर ऐसा नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि पालिका द्वारा कचरे को ढकने के लिए तिरपाल मुहैया कराए गए थे, बावजूद इसके पालना नहीं हो रही थी ,शिकायत मिलने के बाद अब सभी ट्रैक्टर ड्राइवर को तिरपाल ढककर ही कचरा परिवहन करने के निर्देश दिए है।