करौली। जिले के हरनगर ग्राम पंचायत स्थित आरामपुरा गांव में पेयजल की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। गांव में एक भी नल कनेक्शन न होने से ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है। स्थानीय निवासी गुलाब सिंह और कमल बाई के अनुसार पेयजल स्रोतों की कमी से पूरे गांव को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की।