जालोर। आहोर पंचायत समिति के देवगढ़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। देवगढ, पीपरला, गोविन्दपुर सहित कई गावों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गवांडे को ज्ञापन देकर बताया कि देवगढ़ से सभी गांवों की दूरी लगभग समान है। यह 2 किमी तक है जिससे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आने-जाने में आसानी रहेगी। इसलिए देवगढ़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों देवगढ़ को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे है। लेकिन भाद्राजून तहसीलदार के द्वारा बिना सुनवाई किए गोविन्दला को ग्राम पंचायत मुख्यालय घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जिसका हम सब विरोध करते हैं। देवगढ़ के पास ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने के लिए प्रर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।