Explore

Search

March 14, 2025 6:00 pm


बूंदी के कोलासपुरा में भालू ने मचाया आतंक : शोर मचाने पर पेड़ पर चढ़ा, रणथंभौर और रामगढ़ की टीम ने किया रेस्क्यू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले के लाखेरी उपखंड के कोलासपुरा गांव में मंगलवार रात को एक भालू के आने से हड़कंप मच गया। रात करीब 8 बजे ग्रामीणों ने भालू को गांव में घूमते देखा, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और शोर से घबराकर भालू नीम के पेड़ पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही इंदरगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लाखेरी एसडीएम ने इंदरगढ़ तहसीलदार राजेन्द्र मीणा और पुलिस को भी घटनास्थल पर भेजा।

अधिकारियों ने सबसे पहले भीड़ को दूर करवाया और भालू की निगरानी शुरू की। जब काफी समय तक भालू पेड़ से नीचे नहीं उतरा, तो रणथंभौर से विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने भालू का सफल रेस्क्यू किया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

रेस्क्यू ऑपरेशन में केशोरायपाटन के सहायक वन संरक्षक विवेक जागिंड, बलवन और इंदरगढ़ नाका प्रभारी सुमेर सिंह, राम कुमार बैरवा के साथ सवाईमाधोपुर से आई रेस्क्यू टीम के जसकरण और मायाराम भी मौजूद रहे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर