टोंक। जिले के लांबाहरिसिंह कस्बे में कुंड में मिले नाबालिग छात्रा के शव के मामले में लेकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे परिजन और ग्रामीण शव उठाने के लिए 20 घंटे बाद मान गए है। दूसरे दिन गुरुवार को परिजनों ने शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया।
उधर पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर लांबाहरिसिंह कस्बे में आरोपी युवक के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्कूल जाते समय रास्ते में करता था टॉर्चर
लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी राजकुमार बिरला ने बताया आरोपी का नाम गुप्त रखा गया हैं, क्योंकि मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी बालिग बताया जा रहा है। थाना प्रभारी बिरला ने बताया कि छात्रा को स्कूल जाते समय आरोपी रास्ते में मानसिक रूप से टॉर्चर करता था।
हरि सागर कुंड में मिला था शव
बता दें कि बुधवार सुबह नहाने गए लोगों को हरि सागर कुंड में छात्रा का शव पानी की सतह पर नजर आया था। इससे हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस और लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। फिर इसकी शिनाख्त कस्बे की ही एक नाबालिग छात्रा के रूप में हुई। बाद में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मालपुरा ले गए। पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।
परिजनों ने युवक पर लगाया आरोप
इस दौरान परिजनों और लोगों ने छात्रा की हत्या करने या फिर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग रखी। उसके बाद ही शव उठाने को कहा। पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को मालपुरा अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों को समझाया कि जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। उसके बाद परिजन माने और शव लिया। फिर गांव आकर दोपहर में अंतिम संस्कार किया।