Explore

Search

August 3, 2025 5:24 pm


CMHO कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार बना चर्चा में : UIT के सहायक लेखाधिकारी को दिया लेखाधिकारी NHM का चार्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुरअपनों पर सितम गैरों पर रहम की कहानी सवाई माधोपुर के सीएमएचओ कार्यालय में चरितार्थ होती हुई दिखाई दे रही है। यहां एक नियुक्ति फिलहाल विवादों से घेरे में है। हाल‌ ही में गोविंद नारायण गोयल को सहायक लेखाधिकारी प्रथम को लेखाधिकारी NHM का अतिरिक्त चार्ज दिया है। वर्तमान में गोविंद नारायण गोयल UIT में पदस्थापित है। इनके पास जिला कलेक्ट्रेट का अतिरिक्त चार्ज पूर्व में ही है‌। जबकि CMHO कार्यालय में नरेंद्र जैन सहायक लेखाधिकारी प्रथम, चंद्रभान शर्मा सहायक लेखाधिकारी प्रथम RCHO, महेंद्र जैन सहायक लेखाधिकारी प्रथम BCMO कार्यालय सवाई माधोपुर में पहले से ही कार्यरत हैं। यह दोनों कार्यालय CMHO कार्यालय में स्थित हैं। जिसके चलते आने जाने की समस्या भी नहीं रहती है। जिन्हें चार्ज नहीं देकर गोविंद नारायण गोयल को चार्ज दिया गया है। जिसकी चर्चाएं चारों तरफ हो रही है।

CMHO ने भेजा एक मात्र नाम का प्रस्ताव

जिला कलेक्टर कार्यालय से‌ मिली जानकारी CMHO डॉ. अनिल जैमिनी की ओर से एकमात्र नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिस पर कलेक्टर शुभम चौधरी की ओर से अग्रिम कार्रवाई करते हुए गोविंद नारायण गोयल को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। मामले को लेकर CMHO डॉ. अनिल जैमिनी का कहना है कि गोविंद नारायण गोयल AAO प्रथम को अतिरिक्त कार्यभार का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया गया था। गोविंद नारायण गुप्ता के पास पूर्व में NHM में काम करने का अनुभव है। जिसके चलते इनके नाम का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर