बीकानेर। जिले में गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक ही दिन में दो अलग-अलग मामले हुए। नयाशहर थाने के ठीक पीछे ही कुछ युवकों ने एक घर पर हमला बोल दिया, जिसमें एक जना गंभीर घायल हो गया। वहीं फूलनाथ बगीची के पास घर में से युवक को उठा ले गए और मारपीट कर फैंक गए। दोनों ही मामलों में नयाशहर पुलिस छानबीन कर रही है।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी से आगे स्थित फूलनाथ बगीची के पास रहने वाले लालचंद नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उसके भतीजे शिवलाल को कुछ युवक घर से उठाकर ले गए। उसने राकेश जाट, रोनाल्डो जाट और मुकेश जाट सहित दस-पंद्रह अन्य युवकों पर आरोप लगाया है कि पिकअप गाड़ी में आए और उसे उठा ले गए। रास्ते में मारपीट की। जब घर वाले ढूंढने निकले तो पूर्व पार्षद के घर के आसपास मिला। गंभीर रूप से घायल शिवलाल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसके पैर का एक घुटना टूट गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
उधर, नयाशहर थाने के ठीक पीछे भी एक घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में अब तक एफआईआर की पुष्टि नहीं हुई है। थाने के पास ही रहने वाले एक परिवार पर हमला किया गया। कांच की बोतलें भी फैंकी गई, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर युवकों को ढूंढ़ने का प्रयास किया। खुद थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने क्षेत्र में गश्त की।