सिरोही। जिले के बाहरी घाटा क्षेत्र की पहाड़ियों में एक बुजुर्ग ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सत्यनारायण माहेश्वरी के रूप में हुई, जो अंबिका नगर सेंट पॉल स्कूल के पास रहते थे।
सत्यनारायण गुरुवार सुबह 5 वह घर से साड़ी और तौलिया व कुछ अन्य सामना लेकर घर से निकले थे। वे जब लंबे समय तक घर नहीं लौटे और उनका मोबाइल भी नहीं लग रहा था, तो उनका बेटा रितेश कुमार उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंचा। इसी दौरान पुलिस को वीर भगवान मंदिर के पास बाहरी घाटा क्षेत्र की पहाड़ियों में एक शव के लटके होने की सूचना मिली।
रितेश के साथ हेड कॉन्स्टेबल वागाराम, दिलीप सिंह और गणपत मौके पर पहुंचे तो सत्यनारायण के शव की पहचान हुई। शव के सिर पर प्लास्टिक की थैली होने के कारण पहले पहचान नहीं हो पाई, लेकिन कपड़ों से रितेश ने अपने पिता की पहचान कर ली।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर सिरोही अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।