अजमेर। जिले के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र से 13 साल की नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। बेटी घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई। पिता ने अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल बालकनी से नीचे फेंका
पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी एक 13 साल की नाबालिग बेटी है। जो कि घर पर मोबाइल चला रही थी। उसी समय पत्नी ने उससे कहा कि हाथ में क्या है, जिसके बाद बेटी ने अपने हाथ से मोबाइल को बालकनी से नीचे फेंक दिया।
पिता ने पुलिस को बताया कि बाद में पुत्री बालकनी से नीचे आकर मोबाइल उठाकर नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई। इसके बाद उसके आस पड़ोस में तलाश की गई लेकिन किसी को कुछ जानकारी नहीं थी। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले जा सकता है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।