राजसमंद। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को सुबह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंच कर औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में डोर टू डोर लोगों से बातचीत की और सफाई व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं भी बताई।
कलेक्टर असावा ने विशेष रूप से यह जांच की कि क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिए आने वाला ऑटो टीपर नियमित रूप से आता है या नहीं। स्थानीय लोगों से सफाई व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया और नगर निकाय अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर असावा ने जिले में सफाई के क्षेत्र में कई नवाचार शुरू किए है, जिसके बाद सार्वजनिक स्थानों सहित सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में सफाई के प्रति जागरूकता फैली।