Explore

Search

September 17, 2025 8:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

झुंझुनूं में 15 से होगा प्रदेश स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा : लाखों लोग शिरकत करेंगे, तैयारी को अंतिम रूप दिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। शहर में मलसीसर रोड़ पर 15 मार्च से प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा शुरू होगा। उलेमा ए किराम इसमें अलग अलग सत्रों में अकीदतमंदों को इस्लाम की बुनियादी तालीम यथा नमाज, रोजा, हज व जकात आदि के बारे मे जानकारी देंगे। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में अकीदतमंद इज्तिमा में शरीक होंगे। तीन दिवसीय इज्तिमा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।खुले मैदान में शामियाना लगाया गया है। आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए पेयजल, आवास, भोजन के इंतजाम किए गए है। इसमें लाखों लोग शामिल हांगे।

जुबेर कुरैशी ने बताया कि 15 मार्च से इज्तिमा शुरू होगा। 17 मार्च को दुआ के साथ समापन होगा। तब्लीगी जमात के प्रांतीय आमीर मौलाना चिरागुददीन सहित राजस्थान और देश के विभिन्न हिस्सों से मशहूर उलेमा इस आयोजन में शिरकत करेंगे। उलेमा ए किराम पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बताए हुए नेकी और सच्चाई के रास्ते पर चलने का लोगों से आह्वान करेंगे।

नमाज के फायदे, रोजा बुराइयों से रोकने में इंसानों की मदद करता है, साहिबे हैसियत लोगों पर जिंदगी में एक बार हज करना फर्ज है और समाज के गलीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अपने माल में से जकात निकालना भी जरूरी है, इन सब मुद्दों पर धर्म गुरू अपने व्याख्यान देंगे। अकीदतमंदों को नमाज पढ़ने का तरीका और कुरान शरीफ तथा हदीस के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके साथ ही देश के लोगों के साथ इंसानियत और भलाई के काम करने और देशवासियों का ख्याल रखने की बात करेंगे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर