प्रतापगढ़ (उदयपुर)। राजस्थान में पंचायत शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आज जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह मगरोडा के नेतृत्व में पंचायत शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी प्रमुख मांग रखी कि आगामी बजट सत्र में राज्य के 23,749 पंचायत शिक्षकों को विद्यालय सहायक के पूर्व अनुभव को जोड़कर नियमित किया जाए और ग्रेड पे लागू किया जाए।
संघ के प्रवक्ता ईश्वर सिंह सिसोदिया ने मंत्री को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2017 से अब तक के अनुभव को जोड़कर नियमितीकरण के लिए शिक्षा मंत्री के माध्यम से शिक्षा शासन सचिव से फाइल को मंजूरी दिलवाई जाए। इस पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री को इस विषय से अवगत करा कर जल्द ही इसका समाधान करवाएंगे।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात में प्रतापगढ़ जिले से बालूराम लबाना, जिला महासचिव हिरालाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक जैन, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, परमानंद, शांतिलाल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ईश्वर सिंह सिसोदिया भचुंडला ने सभी का आभार व्यक्त किया।