पाली। जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक 4 साल का मासूम जिंदा जल गया। उसकी 2 साल की बहन भी 60 प्रतिशत जल गई। घायल बच्ची को देसूरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पाली रेफर कर दिया गया है। मामला गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे देसूरी कस्बे का है। ग्रामीण नेमाराम मेघवाल ने बताया- मैं शाम को कुछ ग्रामीणों के साथ वीरमपुरा गांव में अपने खेत से घर जा रहा था। इस दौरान हमने कुछ दूरी पर धुआं उठते देखा तो हादसे की आशंका हुई। मौके पर पहुंचे तो एक झोपड़ी में आग लगी हुई थी। उन्होंने कहा- हमने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक बच्चा कालूराम (4) जिंदा जल गया। उसकी बहन स्वामी (2) भी बुरी तरह से झुलस गई। उसे बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया।
दादा के पास रहते थे बच्चे, पिता की हो चुकी मौत
ग्रामीणों ने बताया- ये परिवार उदयपुर के सायरा गांव का रहने वाला है। दादा-दादी अपने 6 पोते-पोती कालूराम, स्वामी, कमेलश, अनी, सदरी और हरमी को लेकर देसूरी में मजदूरी करने आए थे। इनके पिता रमेश की 6 महीने पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता की मौत बाद के बाद मां भी इनको दादा-दादी के पास छोड़ गई थी। सुबह दादा-दादी बच्चों को झोपड़े में छोड़कर देसूरी में मजदूरी करने गए थे। इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई।
झोपड़ी में सो रहे थे दोनों बच्चे
हादसे के दौरान कमेलश, अनी, सदरी और हरमी घर के बाहर खेल रहे थे, जबकि कालूराम और स्वामी घर में सो रहे थे। सूचना के बाद देसूरी थाना एएसआई सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।