Explore

Search

March 23, 2025 7:38 am


लेटेस्ट न्यूज़

सीकर में चचेरे भाई निकले नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी : इंस्टाग्राम चैट के जरिए आधी रात को मिलने बुलाया था; हैवानियत के बाद गुजरात भाग गए थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इंस्टाग्राम पर चैट के जरिए एक आरोपी ने नाबालिग को आधी रात को घर के बाहर बुलाया था। इसके बाद चचेरे भाई समेत तीन युवकों गैंगरेप किया। रेप के बाद उसे झुंझुनूं में छोड़कर फरार हो गए थे। घटना के बाद तीनों गुजरात भाग गए थे। आज वापस लौटे तो पुलिस ने पकड़ लिया।

सीकर डीएसपी सिटी IPS प्रशांत किरण ने बताया- नाबालिग की मां ने 9 फरवरी को गोकुलपुरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि कुछ लड़के गांव में आए और उसकी बेटी को उठाकर ले गए। फिर उसके साथ गैंगरेप किया और उसे छोड़कर चले गए।

मामले में 10 फरवरी को एक नाबालिग को डिटेन किया था। गुरुवार को 3 आरोपी चंद्र प्रकाश उर्फ जीतू (31), जुगल किशोर (21) और अनिल कुमार उर्फ नेताजी (30) निवासी परसरामपुरा को उदयपुरवाटी से गिरफ्तार किया गया।

31 साल का आरोपी नाबालिग से चैट करता था

डीएसपी ने बताया कि गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई थी। जिसमें एक टेक्निकल, दूसरी ह्यूमन इंटेलिजेंस और तीसरी टीम नाबालिग की काउंसिलिंग और इनपुट जुटाने का काम कर रही थी।

जांच में मालूम चला कि इस पूरी वारदात में नाबालिग शामिल नहीं था, लेकिन वह पहले से लड़की को जानता था। इसके बाद सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जानकारी जुटाई तो मालूम चला कि आरोपियों में से एक जीतू की नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर चैट होती थी।

गैंगरेप में चचेरे भाई शामिल

डीएसपी ने बताया जीतू ने ही 7 फरवरी की देर रात 12:30 बजे नाबालिग को घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान गाड़ी में जुगल और अनिल भी थे। ये लोग नाबालिग को झुंझुनूं के ग्रामीण इलाके में गैंगरेप करने के बाद गार्डन के पास छोड़ कर फरार हो गए। लड़की ने गार्डन के चौकीदार से फोन लेकर घर कॉल किया। इसके बाद परिजन लेने पहुंचे। जुगल और जीतू चचेरे भाई है।

गांव लौटते वक्त पुलिस ने पकड़ा

पुलिस को तीनों के गुजरात भागने का क्लू मिला था। इसके बाद जैसे ही आरोपियों को पता चला कि पुलिस उनके पीछे लगी है तो ये लोग अपने गांव की ओर आ रहे थे। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा था

नाबालिग से गैंगरेप के मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा था। जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं। वहीं डोटासरा ने इस घटना को लेकर राजस्थान को अपराध का गढ़ बताया था। पूर्व सीएम गहलोत ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर