अलवर। जिले के मिनी सचिवालय में युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे रोका। युवक पेट्रोल डालते हुए चिल्लाता रहा कि उसके चचेरे भाई को 20 लोगों ने घर से किडनैप कर पीटा। इसके बाद भी पुलिस में उसकी सुनवाई नहीं हुई। एक कॉन्स्टेबल का नाम लेकर उस पर पैसे लेने का आरोप लगाया। उसने कहा कि इसका रिकॉर्ड भी है।
मालाखेड़ा थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया- अभी किसी भी पक्ष का मुकदमा नहीं हुआ है और न रिपोर्ट दी है। युवक-युवती के कोर्ट मैरिज करने का मामला है। पुलिसकर्मी की ओर से पैसे लेकर परेशान करने की शिकायत की जांच की जाएगी।
पहले पढ़िए क्या है मामला
जानकारी अनुसार- मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ली पिचनोद निवासी राहुल वर्मा ने कोठारी का बास निवासी एक लड़की से गाजियाबाद जाकर कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजन वहां पहुंचे और दोनों को वापस लेकर आ गए। इसके बाद युवक के परिजनों ने जमानत करा ली। यह घटनाक्रम 27 जनवरी का है।
उसके बाद युवक राहुल वर्मा के नाबालिग चचेरे भाई को युवती के परिजनों सहित कई लोगों ने मिलकर घर से उठाया और किडनैप कर लिया। उसे थाने के पास ही ले जाकर निवस्त्र कर चार बार पीटा। करीब 12 घंटे तक उसका किडनैप किए रखा। इसके बाद पुलिस ने फोन कर कहा कि आपके लड़के को ले जाओ। उससे पहले पुलिस ने कुछ नहीं किया। पुलिस मामले में हमसे भी रुपए ले चुकी है।
पुलिस की मदद नहीं मिलने से नाराज था
जिस लड़के का किडनैप कर पीटा गया था। उसका दूसरा भाई आकाश वर्मा आज सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय में कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला और एसपी संजीव नैन के चैंबर के नीचे मुख्य गेट पर पेट्रोल लेकर पहुंचा। वहां खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इस दौरान आकाश चिल्लाते हुए बोलता कि मालाखेड़ा पुलिस उनकी सुन नहीं रही है। कॉन्स्टेबल रामकेश उनसे पैसे ले चुका। यही नहीं रामकेश ही हमारे लोगों को पकड़ कर ले जाता और बाद में पैसे लेकर छोड़ता है। उसके कारण ही हमारे नाबालिग भाई को पीटा गया। इस मामले में एएसपी तेजपाल सिंह को भी शिकायत की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।