जयपुर। जिले में धोखेबाज दोस्त के एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। शादी करने का वादा कर देहशोषण कर आरोपी ने गहने-कैश ऐंठ लिए। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। बनीपार्क थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बनीपार्क) हवा सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- बनीपार्क की रहने वाली 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जनवरी-2011 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी से उसकी दोस्ती होने पर मिलना-जुलना शुरू हो गया। दोस्ती होने पर अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा। देहशोषण कर झूठ बोलकर शादी के धोखे में रखकर लाखों रुपए के गहने-कैश ऐंठ लिए। शादी का दबाव बनाने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। बनीपार्क थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।