अलवर। वन विभाग की टीम ने अपनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कब्जा करने वाले किसान ने वन विभाग की जमीन पर सरसों और चने की खेती कर रखी है। विभाग ने संयुक्त सर्वे करवाकर था अतिक्रमण चिह्नित कर कार्यवाही की है। रेंजर जगदीश प्रसाद ने बताया- डहरा शाहपुरा रेंज के कारोली गांव में 7 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाया है। वन विभाग की जमीन पर ग्रामीण ने करीब 8 से 10 साल से कब्जा कर रखा था। उसे पहले नोटिस दिया गया था लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। अब संयुक्त सर्वे पूरा होने के बाद 7 बीघा जमीन से कब्जा छुड़ाया है। जिस पर गेहूं और चने की फसल है। अब वन भमि पर कब्जा ले लिया है। यह कब्जा स्थानीय ग्रामीण का था। मौके पर वन पाल मदनलाल, सहायक वनपाल चिरंजीलाल, प्रमिला, मनीषा, कोमल, हमीद सहित मनोज मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm
वन विभाग की 7 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया : करीब 10 साल पहले से कब्जा कर रखा था, गेहूं व चने की फसल खड़ी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान