धौलपुर। जिले के हल्लेकापुरा गांव के निवासियों ने पंचायत पुनर्गठन को लेकर अपनी चिंता जताई है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनके गांव को मौजूदा चिलाचौंद पंचायत से अलग नहीं किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ लोग उनके गांव को सनौरा या कांकरई पंचायत में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि उनका गांव हल्लेकापुरा लंबे समय से चिलाचौंद पंचायत का हिस्सा है और उन्हें यहां से सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही, यहां उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होता है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनकी पंचायत को बदल दिया जाता है तो उनके गांव के लोगों ग्राम पंचायत में जाने के लिए लंबी दूरी का सफर तय करना पड़ेगा।
जिला कलेक्टर पर पहुंचे ग्रामीण भगवान दास शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, प्रेमराज और शिवकांत सैन सहित गांव के अन्य निवासियों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि परिसीमन के दौरान उनके गांव को किसी अन्य पंचायत में न जोड़ा जाए और उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाए।