सवाई माधोपुर। रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर से बाघ टी-84 एरोहेड के शावक का मूवमेंट देखा जा रहा है। यहां बाघिन के एक फिमेल शावक का मूवमेंट पिछले 2 दिन से लगातार दुर्ग में बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की ओर से बाघिन के शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के ROPT (रेंज ऑफ प्रोजेक्ट टाइगर) रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार को बाघिन ऐरोहेड का एक फिमेल शावक रणथंभौर दुर्ग में आ गया था। जिसका मूवमेंट रणथंभौर दुर्ग में शुक्रवार को भी बना हुआ है। जबकि बाघिन व उसके 2 अन्य शावकों का मूवमेंट जोन नम्बर 3 में है। यहां बाघिन का शावक अकेले ही रणथंभौर दुर्ग में घूम रहा है। इस दौरान शावक का मूवमेंट पद्मला तालाब, लक्ष्मी नारायण मंदिर, हम्मीर महल के आसपास बना हुआ है। बाघिन ऐरोहेड के फिमेल शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है।
रणथंभौर दुर्ग में पर्यटकों का प्रवेश नहीं रोका गया
शावक के दुर्ग में आने की सूचना गुरुवार को मिली थी। जिस पर तुंरत एक टीम का गठन किया गया। फिलहाल ऐहतियात के तौर पर शावक की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। हालांकि इस दौरान रणथंभौर दुर्ग में पर्यटकों का प्रवेश नहीं रोका गया है।