Explore

Search

March 14, 2025 6:00 pm


प्रतापगढ़ में मुफ्त कानूनी सलाह शिविर : थाना परिसर में हुआ आयोजन, एडीजे की अगुवाई में जानकारी दी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। कोतवाली थाना परिसर में ए़डीजे केदारनाथ के निर्देशन में एक विशेष कानूनी जानकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल में असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल दीपेंद्र सिंह ने आम नागरिकों को निःशुल्क कानूनी परामर्श प्रदान किया।

शिविर में लोगों को 24 घंटे उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई। मुख्य कानूनी सहायता हेल्पलाइन 15100 के अलावा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 181, 1090 और 1091 की जानकारी साझा की गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों के लिए 14433 तथा राष्ट्रीय महिला आयोग से संपर्क के लिए 7827170170 नंबर उपलब्ध कराए गए।

यह शिविर नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कानूनी सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाने का एक सराहनीय प्रयास है। इस पहल से आम नागरिकों को न्याय प्राप्ति में सहायता मिलेगी और वे अपनी कानूनी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर