अजमेर। जिले में एक शादी-समारोह में डांस करती बच्ची के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। किडनैपिंग की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक भी सक्रिय हो गईं और जिले भर में नाकाबंदी कराई गई। बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
शादी वाले घर में मातम पसर गया। समारोह में आए रिश्तेदार व अन्य लोग बच्ची को ढूंढने के लिए निकल गए। इस बीच 5 साल की बच्ची घर की अलमारी में कपड़ों के बीच सोती हुई मिली। ।
किडनैपिंग की आशंका में पूरे इलाके में हड़कंप
पुलिस अधिकारी रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे क्रिश्चियनगंज थाने में बच्ची के लापता होने की जानकारी आई थी। इलाके के लोहागल इलाके में शादी चल रही थी, जिनके यहां शादी थी उनके मकान में बच्ची का परिवार किराए पर रहता है। ऐसे में किराएदार परिवार भी शादी में शामिल था। समारोह में सभी लोगों के साथ बच्ची भी डांस कर रही थी।
अचानक बच्ची वहां से गायब हो गई। परिजन को बच्ची नहीं दिखी तो हड़कंप मच गया। परिवार को अंदेशा हुआ कि बच्ची को किडनैप कर लिया गया है। परिवार वालों ने पूरे मकान में ढूंढा आसपास भी तलाश किया, लेकिन कहीं नहीं मिली।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री बाबूलाल गुर्जर ने बताया- बच्ची के लापता होने की सूचना पर इलाके के लोग भी जुट गए। लोग अपने स्तर पर बच्ची को तलाशने लगे।
एसपी ने कराई जिलेभर में नाकाबंदी
5 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जिले भर में नाकाबंदी के आदेश दिए। सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।
वहीं, घटना स्थल पर एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, सीओ नॉर्थ रुद्रप्रकाश, क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी अरविंद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसापास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं लगा।
घर आई नई दुल्हन को मिली बच्ची
बच्ची की मां ने बताया- 3 दिन से परिवार शादी में व्यस्त था। पूरे इलाके में घर-घर तलाश किया। मेरे मन में गलत विचार आ रहे थे। सोच भी नहीं पाई कि बेटी सो गई होगी।
यही लगा कि उसे कोई उठाकर ले गया। घर आई नई दुल्हन भी बेटी को ढूंढ रही थी। आखिर दुल्हन को ही बच्ची घर में रैक में सोती मिली।
उसे रूम में पहले भी चेक किया था, लेकिन कंबल, कुर्सी और अन्य सामान रखा होने के कारण दिखी नहीं। इसके बाद पुलिस को बच्ची के मिलने की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने घरवालों को सलाह दी कि बच्चों पर नजर रखें।