Explore

Search

March 23, 2025 9:59 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में ऑनलाइन गेमिंग से ठगी, 4 गिरफ्तार : चेन सिस्टम के जरिए करते काम, दूसरों का बैंक अकाउंट करते यूज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग चेन सिस्टम के जरिए काम कर लोगों को लालच में फांस कर रुपए ठगती है। पुलिस पकड़े जाने से बचने के लिए दूसरों का बैंक अकाउंट व सिमकार्ड यूज करती है। रामनगरिया थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से काफी सामान बरामद किया है, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- ऑनलाइन गेमिंग से फ्रॉड में आरोपी सिकंदर (28) निवासी जीणमाता सीकर, सुशील कुमार (24) निवासी कुमावतों का मोहल्ला बाजोर सीकर, कृष्ण कुमावत (22) निवासी उदयपुरवाटी झुंझुनूं और अनिल यादव (27) निवासी गोविन्दगढ़ जयपुर को अरेस्ट किया गया है। जगतपुरा के शीशा जंक्शन के सामने बिल्डिंग में आरोपी सिकंदर फ्लैट लेकर रहता है। इसी फ्लैट से अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग कर ठगी कारोबार करते हैं। शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शीशा जंक्शन के सामने बिल्डिंग के फ्लैट में चार-पांच लड़कों की गतिविधियां संदिग्ध है, जो ऑनलाइन फ्रॉड का काम करते है।

20 मोबाइल फोन मिले

एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के सुपरविजन में एसएचओ चन्द्रभान के नेतृत्व में एसआई गिरवर सिंह व रामधन और कॉन्स्टेबल राहुल, लोकेन्द्र पाल सिंह व मुनेश की टीम बनाई गई। पुलिस टीम के फ्लैट पर दबिश देकर चारों संदिग्धों को पकड़ने पर ऑनलाइन गेमिंग कर ठगी गैंग चलने का पता चला। पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट किया, जिनके कब्जे से मिले 20 मोबाइल, 4 लेपटॉप, 4 लेपटॉप चार्जर, एक्सटेंशन बिजली बॉर्ड, 10 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 20 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों की पासबुक व 5 लेने-देन रजिस्ट्रर को जब्त किया गया।

आईडी को ब्लॉक कर देते

पूछताछ में सामने आया कि गैंग के सदस्य चेन सिस्टम के जरिए काम करते है। पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए बैंक अकाउंट व बातचीत के लिए मोबाइल सिमकार्ड दूसरे लोगों का यूज करते है। ऑनलाइन गेमिंग के लिए एमडी पेनल की आईडी ले रखी है। वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए लालच देकर लोगों को ऑनलाइन गेमिंग साइड से जोड़ते। कस्टमर आईडी बनाकर रुपए लेकर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कॉइन डाल देते थे। ऑनलाइन गेम खेलने वाले के ज्यादा रुपए जीतने पर आईडी को ब्लॉक कर देते है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर