सीकर। जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था और एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए थे।
7 को मौके से गिरफ्तार किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी को जमीनी विवाद को लेकर हेड कांस्टेबल शर्मिला द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश की जा रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया और एक दूसरे से मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश की लेकिन वे नहीं माने। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भंवरलाल (42), नंदलाल (55), गौरीशंकर (47), दुलीचंद (52), नरेश (24), गोपाल (19), सुरेश (43) के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी आरोपी कटराथल सीकर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।