बाड़मेर। बालोतरा जिले की पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 29 टीमों का गठन किया। अलग-अलग टीमों ने 58 जगहों पर दबिश दी। कुल 30 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें कई वांटेड, वारंटी और स्थायी वारंटी भी शामिल हैं।
एसपी हरिशंकर ने बताया- जिले में अवैध एक्टिविटी में लिप्त, स्थायी गिरफ्तारी, कुर्की वारंटी एवं क्राइम करने के बाद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ अभियान के लिए स्पेशल अभियान के तहत एरिया डोमिनेशनल चलाया गया। एएसपी गोपालसिंह भाटी और समस्त जिले के डीएसपी के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में 29 टीमें बनाई गई।
टीमों ने वांटेड आरोपी, गिरफ्तारी वारंटियों व स्थायी वारंटियों के संदिग्ध- स्थायी निवास स्थानों पर कुल 58 जगहों पर दबिशें दी गई। वहां से कुल 30 आरोपी गिरफ्तार किया गए। जिसमें 10 गिरफ्तारी वारंटी, 11 स्थायी वारंटी, 9 वांटेड आरोपी शामिल हैं।
एसपी ने कहा- यह अभियान जिले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी और सतर्क कार्रवाई का हिस्सा है। जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं पुलिस ने नशे और संगठित अपराध को रोकने के लिए एक नंबर भी सार्वजनिक रूप से जारी किया है। सूचना देने का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस नंबर की निगरानी एसपी स्वंय की ओर से की जा रही है।