सिरोही। स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में माउंट आबू निवासी युवक की जान चली गई। रोहिड़ा मार्ग स्थित इंदिरा कॉलोनी के पास छात्रावास के निकट एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया।
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर वाहन के टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे मिले। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फोटोग्राफी करवाई।
जांच में मृतक की पहचान माउंट आबू के ढूंढई निवासी नरपत सिंह (35 वर्ष) पुत्र पदम सिंह राजपूत के रूप में हुई। मृतक के दाहिने हाथ पर गुदा हुआ नाम इसकी पुष्टि करता है। पुलिस ने शव को स्वरूप सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया और परिजनों को सूचित कर बुलाया है। पुलिस फरार वाहन और ड्राइवर की तलाश में जुटी है।