भरतपुर। जिले की हलैना थाना पुलिस ने लूट की साजिश रचते 4 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों का एक साथी फरार हो गया। जिसे पुलिस तलाश रही है। आरोपी एक पुल के नीचे बैठकर नेशनल हाइवे पर लूट की योजना बना रहे थे। वह विरोध करने पर फायर करने की बात भी कह रहे थे।
हलैना थाना अधिकारी जगदीश चंद ने बताया-14 फरवरी की रात 8 बजे मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गांव नगला जाटव की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिया के नीचे 5 बदमाश कोई वारदात की फिराक में बैठे हुए हैं। जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमें मौके पर पहुंची और छुपकर बदमाशों की बात सुनी।
पांचों बदमाश नेशनल हाईवे पर लूटपाट की साजिश रच रहे थे। वे कह रहे थे कि अगर लूट के दौरान कोई अड़चन या विरोध होता है तो वह फायर कर देंगे। इसके बाद पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। इस दौरान 1 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
चारों बदमाशों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 1 कट्टा, 2 कारतूस, 1 लाठी और 1 सरिया मिला। पुलिस ने हथियारों को जब्त करते हुए पास में खड़ी दो बाइकों को भी जब्त कर लिया। बदमाशों ने अपने नाम सतवीर निवासी नगला मोती थाना कुम्हेर, चंद्रवीर निवासी कच्चा बाग़ थाना लखनपुर, महेश निवासी नयागांव थाना हलैना, मोनू निवासी बैलारा थाना नदबई होना बताया।
फरार होने वाला आरोपी राघव निवासी कच्चा बाग़ थाना लखनपुर है जिसकी तलाश की जा रही है।