अलवर। जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने शनिवार को अग्यारा स्थित कचरा निस्तारण प्लांट (SWM) व STP का निरीक्षण किया। उन्होंने कचरे के पृथक्करण कार्य, कचरे से कम्पोस्ट बनने की प्रक्रिया का अवलोकन कर नगर निगम के कार्य की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाएं। जिसके लिए जरूरत के अनुसार मैन पावर बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मौजूदा कचरे को 4 माह में निस्तारित करें। ग्रीनरी का लगाने का प्लान तैयार करें और चारदिवारी के कार्य 15 अप्रेल तक कराएं।
फिल्टर मीडिया के दोनों छोर पर शोधित जल के BLD व CLD की रिपोर्टिंग के लिए सेंसर लगाने और टेस्टिंग लेब का काम आगामी 15 दिन में कराएं। इसके अलावा जरूरत के अनुसार संकेतक बोर्ड लगाएं। इस दौरान नगर निगम आयुक्त जीतेन्द्र नरुका, UIT के अधीक्षण अभियंता तैयब खान, अधिशाषी अभियंता अशोक मदान, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता खेमराज मीणा, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण मीना सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।