धौलपुर। जिले के बसेड़ी क्षेत्र के जारगा गांव में देर रात मुन्ना सिंह परमार के पशु बाड़े में अचानक लगी आग से पशु चारा जलकर खाक हो गया। वहीं, आग की चपेट में आने से एक भैंस झुलस गई, जिसका देर रात को मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने इलाज किया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक भूसा सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। वहीं, आग की चपेट में झुलसने से भैंस की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल पशु चिकित्सक डॉ. लेखराज कुशवाह को बुलाया गया। जिन्होंने रात में ही मौके पर पहुंचकर झुलसी हुई भैंस का उपचार किया। पशु बाड़े में लगी आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
देर रात को लगी आग की घटना को लेकर ग्रामीणों ने आग लगने के कारण की जांच की मांग की है। वहीं, पीड़ित किसान के लिए ग्रामीणों ने मुआवजे की भी मांग की है।