कोटा। जिले में बाइक चलाते-चलाते एडवोकेट की तबीयत खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ और बेहोशी आने लगी। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक को सीसीपीआर देकर मदद की। उनके होश में आने पर परिजनों को बुलाकर हॉस्पिटल भेजा।
नयापुरा विवेकानंद चौराहा पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र ने बताया- नयापुरा विवेकानंद चौराहे पर कॉन्स्टेबल हाकिम सिंह और अरविंद रविवार दोपहर ड्यूटी कर रहे थे। तब बाइक सवार युवक कुन्हाड़ी से विवेकानंद सर्किल की तरफ आया। युवक ने आकर बोला कि उसे बेचैनी और घबराहट हो रही है। उसे एक तरफ बैठाया। उसका शरीर ठंडा हो रखा था और बेहोशी की हालत में जा रहा था।
युवक को सांस लेने में परेशानी आ रही थी। उसके शरीर पर मालिश कर सीपीआर देना शुरू किया। करीब पौन घंटे तक युवक के हाथ-पैरों की मालिश की, तब जाकर उसके शरीर में गर्माहट आर्ठ।
बाइक चलाते आंखों के सामने छाया अंधेरा
हालत ठीक होने पर उसने अपना नाम एडवोकेट अश्विन बताया। वह कोटा के बजरंग नगर का रहने वाला है। सूचना पर उसके परिजन सर्किल पर आए और आराम मिलने पर परिजनों के साथ हॉस्पिटल भेजा।
एडवोकेट अश्विनी शर्मा ने बताया- बाइक चलाते समय मुझे बेचैनी होने लगी और आंखों के सामने अंधेरा सा छा गया आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस कर्मी सामने दिखाई दिए तो मदद मांगी।