धौलपुर। जिला पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ट्रक से क्रूरतापूर्वक भरे गए 60 पशुओं को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मनियां थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पशुओं को अमानवीय तरीके से भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका। जिस ट्रक में 38 भैंस और 22 पाड़े को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। ट्रक ड्राइवर की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी मोनू (36) के रूप में हुई, जो वर्तमान में धौलपुर के गडरपुरा में रह रहा है। जब पुलिस ने उससे पशुओं के परिवहन का परमिट और खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पशु तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

ट्रक से 60 पशु कराए मुक्त : एक तस्कर मौके से गिरफ्तार, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान