Explore

Search

May 9, 2025 10:07 am


ट्रक से 60 पशु कराए मुक्त : एक तस्कर मौके से गिरफ्तार, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिला पुलिस ने पशु तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ट्रक से क्रूरतापूर्वक भरे गए 60 पशुओं को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मनियां थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में पशुओं को अमानवीय तरीके से भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका। जिस ट्रक में 38 भैंस और 22 पाड़े को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। ट्रक ड्राइवर की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी मोनू (36) के रूप में हुई, जो वर्तमान में धौलपुर के गडरपुरा में रह रहा है। जब पुलिस ने उससे पशुओं के परिवहन का परमिट और खरीद-फरोख्त के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पशु तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर