भीलवाड़ा। लंबे अरसे से इंतजार के बाद आज भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा हो गई। संगठन ने अपने मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर से भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया है।
प्रदेश सहकारिता मंत्री गौतम दख ने आज बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद पर मेवाड़ा के नाम से नाम घोषणा की। मोजूदा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा के नाम को लेकर भीलवाड़ा में जहां सांसद दामोदर अग्रवाल एक तरफ से वहीं जिले के सातों एमएलए मेवाड़ा को फिर से जिला अध्यक्ष बनाने के लिए अपनी सहमति दे चुके थे।
मेवाड़ा के कार्यकाल में भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 7 में से 6 और लोकसभा चुनाव जीता है। जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी में भी उनकी काफी मजबूत पकड़ है। मेवाड़ के नाम की फिर से घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।