अजमेर। जिले में पालरा गांव में नशे में धुत युवक ने घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला के सिर, आंख और हाथ-में जख्म आए हैं। उसे घायल हालत में जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई गई है।
आदर्शनगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल महिला के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घायल महिला ने बताया कि बड़लिया इलाके में रहने वाला मोटा रावत घर में घुसा और जानलेवा हमला कर दिया। पूर्व में वह मोटा रावत के साथ रहती थी, लेकिन पिछले दिनों उसने मोटा से बातचीत करना बंद कर दिया था।
इसके बाद से मोटा रावत उससे बातचीत करने के लिए दबाव डाल रहा था। वह लगातार उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहा था। रविवार शाम वह बच्चियों के साथ घर में ही थी, इस दौरान मोटा रावत आया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इससे वह घायल हो गई।
पुलिस में उसके खिलाफ रिपोर्ट दी है। आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।