धौलपुर। जिले के सरमथुरा में एक सड़क हादसे में सास और भांजा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सरमथुरा के खुर्दिया पुल के आगे नादनपुर रोड पर हुई, जब बाइक के सामने अचानक एक जंगली जानवर आ गया।
हादसे के बाद सड़क पर पड़े घायलों की सूचना मिलने पर 108 के एंबुलेंस के द्वारा उन्हें सरमथुरा अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान किरण देवी (60) निवासी भीमनगर सरमथुरा और उनके भांजा दामाद सतीश (40) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के खितरपाल के निवासी हैं। दोनों नादनपुर थाना क्षेत्र के हरिसिंह का पुरा गांव में किसी निजी काम से जा रहे थे। घायलों ने बताया कि जानवर से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही नादनपुर से 108 एंबुलेंस टीम के साथ ईएमटी डीके कुशवाहा और मनीष कसाना मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा में भर्ती कराया गया। जिनका डॉ. गोरेलाल मीणा की देखरेख में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।