दौसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भांडारेज में देवनारायण भगवान की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर गुर्जर समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया है। सोमवार को मौके पर बड़ी तादाद में लोग जुट गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
मामले को लेकर समाज के लोगों ने सदर थाना पुलिस को पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष के दो बेटों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे से भांडारेज गांव के लिए जाने वाले रास्ते में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास देवनारायण भगवान की मूर्ति स्थापित की हुई है। जहां इन दिनों चारदिवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बीती रात अज्ञात लोगों ने मूर्ति को खंडित कर दिया।
इससे मूर्ति का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसका पता चलते ही समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई।
सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।