जैसलमेर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना निवासी तस्कर रामजीवन विश्नोई (28) को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। रामजीवन विश्नोई को पुलिस रिमांड पर लेकर स्मैक तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि तस्करी के 5 महीने पुराने मामले में बाड़मेर के इस तस्कर का नाम सामने आया था। तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर इसके गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
तस्करी के नेटवर्क का होगा खुलासा
एसएचओ प्रेमदान रतनू ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में वांटेड आरोपी रामजीवन विश्नोई निवासी मईयो का तला, शौभाला जेतमाल पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। 5 महीने पहले पकड़े गए स्मैक तस्कर के मामले में रामजीवन का नाम सामने आया था। तबसे इसकी तलाश थी। इसे पुलिस रिमांड पर लेकर तस्करी के नेटवर्क के खुलासे को लेकर पड़ताल की जा रही है। तस्कर रामजीवन को पकड़ने में कोतवाली पुलिस की टीम के थाना प्रभारी प्रेमदान के साथ, सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह, कॉन्स्टेबल प्रेमसिंह, हिंगलाज दान, शंभूराम व धर्मेंद्र प्रसाद शामिल रहे।