भीलवाड़ा। एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पानी से भरी नाड़ी में जा गिरा। ड्राइवर ने कूद कर बचने का प्रयास किया लेकिन वो पानी में डूब गया । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
मामला कारोई थाना क्षेत्र का है। थाना क्षैत्र के के भैंसा कुंडल में रहने वाला भानु कुमार बागरिया अपने गांव से कारोई की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था इसी दौरान दूड़ियां के समीप रोड पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर पानी से भरी नाड़ी में जा गिरा । ट्रैक्टर चला रहे भानु ने कूद कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी गहरा होने के कारण वो डूब गया और उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक को पानी से बाहर निकाल भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया जहां जिला अस्पताल के आउटडोर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के शव परिजनों के सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।