Explore

Search

March 19, 2025 7:17 am


करौली में मौसमी बीमारियों का प्रकोप : जिला अस्पताल में रोजाना 2000 से ज्यादा मरीज, वायरल-बुखार के केस बढ़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। जिले में मौसम परिवर्तन के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है। अस्पताल में आने वाले अधिकांश मरीज वायरल, खांसी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामकेश मीणा के अनुसार, पिछले एक सप्ताह के आंकड़े चिंताजनक हैं। 10 फरवरी को 2349, 11 को 2048, 12 को 2010, 13 को 2020, 14 को 1979, 15 को 1903 और 16 फरवरी को 1487 मरीजों ने अस्पताल में इलाज कराया। 17 फरवरी को यह संख्या फिर से 2000 को पार कर गई। इनडोर वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है।

फिजिशियन डॉ. गणेश मीणा ने बताया कि वायरल बीमारियों की चपेट में बड़े और बच्चे दोनों आ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र और लैब में लंबी कतारें देखी जा रही हैं। अस्पताल प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ रही है। चिकित्सा विभाग ने लोगों से मौसम के अनुसार खान-पान और पहनावे में सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचा जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर