Explore

Search

March 23, 2025 7:07 am


लेटेस्ट न्यूज़

तेज गति से चल रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर ने पी रखी थी शराब, नेशनल हाईवे और चौकी के अंदर बिखरे ग्रेनाइट के पत्थर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में एक ग्रेनाइट पत्थरों से भरा ट्रेलर पलट गया। आगरा जयपुर नेशनल हाईवे और सारस चौकी के अंदर ग्रेनाइट के पत्थर फैल गए। घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर के केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने केबिन की खिड़की तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर के मामूली चोटें आई हैं। ड्राइवर शराब पीकर ट्रेलर चला रहा था। इसलिए पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा गेट थाने के ASI राकेश मान ने बताया कि गश्त के दौरान सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि, सारस चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने एक ट्रेलर पलट गया है। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर ग्रेनाइट के पत्थर आगरा जयपुर नेशनल हाईवे और पुलिस चौकी के अंदर बिखरे हुए थे। ड्राइवर केबिन में फंसा था। जिसे खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

ASI राकेश मान ने बताया कि, ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इसलिए उसका मेडिकल करवाया गया। जिसमें शराब की पुष्टि हो गई। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके खिलाफ अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए FIR दर्ज कर ली गई है। वहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ की तो, उन्होंने बताया कि ड्राइवर काफी स्पीड में जयपुर की तरफ से ट्रेलर को लेकर आ रहा था और, आगरा की तरफ जा रहा था। स्पीड में होने के कारण ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। सुबह नेशनल हाईवे से ग्रेनाइट के पत्थरों को हटवाया गया। ड्राइवर का नाम राम अवतार है जो सीकर का रहने वाला है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर