झालावाड़। जिले में कोटा रेंज के महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत खानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर एक साथ कई स्थानों पर दबिश देकर 6 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
खानपुर थानाधिकारी के अनुसार, जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए वारंटियों में छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के बंबोरी निवासी 47 वर्षीय केसरीलाल, पनवाड़ थाना क्षेत्र के दहीखेड़ा निवासी किशन, पनवाड़ थाना क्षेत्र के पखराना निवासी रामनिवास, बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के अम्लावदा निवासी श्योजी उर्फ श्योजीलाल, बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र की बंबोरी निवासी मणियाबाई और खानपुर थाना क्षेत्र के बेसार निवासी आशिष कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने शाम तक चली इस कार्रवाई में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।