डूंगरपुर। जिले के सरकन साईं गांव के पास चलती कार से गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र सिंह के अनुसार पाडला गोकलिया निवासी रामलाल रोत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा देवीलाल (22) डूंगरपुर से क्रूजर जीप में सवार होकर अपने घर आ रहा था। ड्राइवर तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके कारण सरकन साईं गांव के पास उनका बेटा चलती जीप से नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के कारण घायल देवीलाल को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने क्रूजर ड्राइवर पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।