कोटा। कोटा गैस कांड से पीड़ित बच्चों से मिलने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दोपहर में जेकेलोन हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों की टीम के साथ हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। और उचित इलाज के निर्देश दिए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा- सभी बच्चों से मिला हूं। डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है बच्चे अभी स्वस्थ हैं। मेडिकल बोर्ड से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है। प्रशासन से कहा है सारे विषयों की विस्तृत जांच करें। घटनाक्रम व घटनाक्रम के पहलुओं की जांच करें। परिवार वालों को सहयोग व सहायता मिले, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए भी फैक्ट्री मालिकों को पाबंद करें। घटनाक्रम की संपूर्ण जांच रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी।
बॉयलर डिपार्टमेंट व् पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा अमोनिया गैस रिसाव से इनकार करने पर पूछे गए सवाल पर बिरला ने कहा कि प्रशासन और सरकार ने इस बारे में विशेष जांच के आदेश दिए हैं। इससे संबंधित सभी विभाग अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को देंगे।सरकार उसे पर एक्शन टेकन रिपोर्ट करेगी। उन्होंने कहा कि अभी कारणों का पता नहीं चल पा रहा है कि किस कारण से ऐसा हुआ। किसी बच्चे की आंखों में तकलीफ हुई किसी को सांस लेने में तकलीफ हुई ऐसा अलग-अलग बच्चों ने जानकारी दी है। जब तक मेडिकल बोर्ड संपूर्ण जांच करके प्रमाणित नहीं कर देता कि बच्चा संपूर्ण स्वस्थ है इसको घर भेजा जा सकता है जब तक उनकी मेडिकल जांच जारी रहेगी।
गैस के रिसाव के सिम्टम्स-मंत्री हीरालाल नागर
मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि बच्चों के मेडिकल स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पूरी मेडिकल बोर्ड की टीम लगी हुई है। फ़िलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं। परिजनों की संतुष्टि के बाद ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा। नागर ने कहा कि गैस के रिसाव के सिम्टम्स है कि जिस तरीके से बच्चों में लक्षण पाए गए हैं, आंखों में जलन,आंसू आना, घुटन महसूस होना गले में रुकावट पैदा हुई कुछ गंघ भी आई यह सब संकेत है कि अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। अब ये कैसे हुआ इसका परीक्षण किया जा रहा है। जांच के बाद ही तय होगा कि क्या लापरवाही थी। बच्चों से मुलाकात के दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना, जेके लोन अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा सहित अलग अलग विभागों के डॉक्टर मौजूद रहे।