Explore

Search

September 16, 2025 11:01 pm


लेटेस्ट न्यूज़

शहरी नरेगा श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन : आयुक्त पर अभद्रता करने का आरोप लगाया, काम का किया बहिष्कार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। नगर परिषद आयुक्त की ओर से योजना के खिलाफ कार्य कराए जाने से नाराज इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों ने आज कार्य बहिष्कार कर दिया। काम का बहिष्कार करने के बाद सभी श्रमिक जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहुंचकर श्रमिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं नगर निकाय के शासन सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

नगर परिषद आयुक्त बना रहे नियम विरुद्ध काम करने का दबाव

सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश खटीक, मेट संतोष ने बताया कि मजदूर वर्ग इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कर अपना परिवार पालन कर रहे हैं। नगर परिषद आयुक्त की ओर से योजना के नियम विरुद्ध कार्य करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त शहरी गारंटी योजना के श्रमिकों पर सड़कों पर झाडू लगाने, सड़कों के पास से कचरा इकट्टा करने, सड़कों के दोनों तरफ की नालियां साफ करने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं झाडू, परात, कुल्हाड़ी आदि सामान भी श्रमिकों से ही मंगा रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों ने जब स्वायत शासन विभाग के आदेशों की कॉपी आयुक्त को दिखाई तो उन्होंने डीएलबी के आदेशों की अवहेलना करते हुए महिला मेट से अभद्रता की और श्रमिकों को भगा दिया। इस घटना से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों में रोष व्याप्त हो गया और कार्य बहिष्कार कर दिया।

श्रमिकों ने आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और योजना के नियमानुसार कार्य करवाए जाने की मांग की है। शहरी रोजगार गारंटी योजना के मजदूर महावीर पार्क में एकत्र होकर वहां से रैली के रूप में नारे लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा मेगा हाइवे पर बैठ गए, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन अवरुद्ध हो गया। इस दौरान मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शहरी मनरेगा श्रमिकों को समझाकर मेगा हाइवे खुलवाया, तब जाकर यातायात सुचारू किया जा सका।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर