जोधपुर। जिले के वेस्ट जिले की पुलिस ने 3 आरोपियों को अवैध खनन के मामले में पकड़ा है। इतना ही नहीं अब अवैध बजरी खनन कर संपति अर्जित करने वालों पर भी पुलिस की नजर है। इनके खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया- बजरी के अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस साल 14 मामले दर्ज कर 15 गिरफ्तारियां की है जबकि 33 वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने ड्रोन से सर्वे कर 2500 टन बजरी जब्त की है। बिना नंबरी बजरी के डंपर, वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने 18 जगहों पर अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए नाके लगाए हैं। इसके लिए 110 पुलिसकर्मी तैनात किया गए हैं। यहां पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। अवैध बजरी खनन कर संपत्ति अर्जित करने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिनके खिलाफ 107 BNSS के तहत कार्यवाही की जाएगी।