डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाल घाटा गांव में एक युवक ने घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक घर से बाथरूम जाने की कहकर निकला था। हेड कॉन्स्टेबल नारायणलाल खराड़ी ने बताया कि मृतक के पिता जीवा गमेती की रिपोर्ट के अनुसार कनकमल बाथरूम जाने का कहकर घर से निकला था। लंबे समय तक वापस नहीं लौटने पर चिंतित मां उसे खोजने निकली और घर के पास एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने तुरंत कनकमल को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।